Crime

हिन्दू देवताओ पर आपत्तिजनक भाषा लिखने वाले सरदार प्रितपालजीत सिंह पर मामला दर्ज।2,पंजाब की शांति भंग करने वाली हिंसक सोच को कुचलना जरूरी-अशोक सरीन हिक्की।हिंदू सिख भाईचारे की एकता को कोई अलगावादी सोच तोड़ नही सकती

डीजीपी व एसएसपी का आभार जिताया
जालधर रोजाना भास्कर.(हरीश शर्मा)गुरुवार सुबह 11 बजे होशियारपुर बार एसोसिएशन के सदस्य सरदार प्रितपालजीत सिंह संघा पुत्र परमजीत सिंह वासी कोर्ट रोड होशियारपुर की तरफ से हिन्दू देवी देवताओं पर बहुत आपत्तिजनक शब्दावली का प्रयोग कर अभद्र टिपणियां व्हाट्सएप ग्रुप मे मोबाइल नंबर 7986947368 के माध्यम से की गई थी।जिसके खिलाफ शनिवार देर शाम पंजाब युवा भाजपा के मीडिया इंचार्ज एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की ने होशियारपुर के एसएसपी जे इलांचेज़ियन को वकील प्रितपालजीत सिंह पर तुरंत सख्त कानूनी कारवाई करने की लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी।जिसके बाद रविवार देर रात होशियारपुर पुलिस ने अशोक सरीन के बयानों पर सिटी थाना मे मुकदमा नंबर 112 u/s 153 A,505(2),295A ipc आरोपी प्रितपालजीत सिंह के खिलाफ दर्ज कर लिया है।इस विषय पर जानकारी देते अशोक सरीन हिक्की ने बताया उन्होंने इस मामले को लेकर रविवार सुबह पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता को अवगत करवाया जिसके बाद हिन्दू देवताओ पर आपत्तिजनक भाषा लिखने वाले वकील सरदार प्रितपालजीत पर मामला दर्ज हुआ है।सरीन ने पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता व एसएसपी होशियारपुर जे. इलांचेज़ियन का धन्यवाद करते हुए कहा
पंजाब की अमन शांति भंग करने वाली हिंसक सोच को कुचलना जरूरी है जिसके लिए हर जिले के पुलिस प्रमुखों को बचे मुठ्ठी भर शरारती असामाजिक तत्वों पर सख्ती दिखानी होगी।सरीन ने कहा हिंदू सिख भाईचारे की एकता को कोई भी अलगावादी सोच तोड़ नही सकती क्योंकि आज पंजाब के सभी लोग शांतिपूर्वक जीवन व्ययतीत कर हर वर्ग के माँ बाप अपने युवा बच्चो को अच्छा भविष्य देना चाहते है।इस अवसर पर पंजाब युवा भाजपा के कल्चरल इंचार्ज सन्नी शर्मा,जिला युवा भाजपा के उप-प्रधान कार्तिक दुग्गल,मंडल भाजपा सचिव पारस ककड़,सुरिंदर डिंपल,गौरव राय,अक्षय जैन,रिषभ कोहली आदि मौजूद थे

कैप्शन-हिंदू देवताओ के खिलाफ अभद्र भाषा लिखने वाले सरदार प्रितपालजीत सिंह एडवोकेट के खिलाफ दर्ज हुईं एफ.आइ.आर दिखाते अशोक सरीन हिक्की,सन्नी शर्मा,पारस ककड़,सुरिंदर डिंपल,कार्तिक दुग्गल व अन्य

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *