राजनीति

भाजपा ने मनाया डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म दिवस|सभी कार्यकर्ताओं को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बताए हुए मार्ग दर्शन के अनुसार चलना चाहिए – राकेश राठौर


जालंधर रोज़ाना भास्कर.(हरीश शर्मा) आज भारतीय जनता पार्टी जालंधर ने जिला अध्यक्ष रमन पब्बी की अध्यक्षता में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी हॉस्पिटल में डॉक्टर साहब की प्रतिमा पर माला अर्पण करके उनका जन्म दिवस मनाया जहां पर पंजाब भाजपा के महामंत्री श्री राकेश राठौर विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इस मौके पर श्री राकेश राठौर ने श्यामा प्रसाद जी के जीवन के बारे में चर्चा की और कहा कि डॉक्टर साहब ने अपना सारा जीवन देश और पार्टी को समर्पित कर दिया था। एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान के विरुद्ध श्यामा प्रसाद जी ने स्वतंत्र भारत का पहला राष्ट्रवादी आंदोलन छेड़ा था। इस अवसर पर श्री रमन पब्बी ने कहा कि श्यामा प्रसाद जी ने भारतीय जनता पार्टी को अपने खून पसीने से सींचा है और पार्टी के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया है। हम सबको उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और हमेशा देश हित के कार्यों के लिए अग्रसर रहना चाहिए। यह भी बहुत गर्व की बात है कि श्यामा प्रसाद जी को सत्ता का बिल्कुल लालच ना था और उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। इस अवसर पर उपस्थित रहे केडी भंडारी, मनोरंजन कालिया, राजीव ढींगरा, अरुण अंग्रीश, प्रवीण होंडा,सुभाष ढल, एडवोकेट अर्जुन खुराना, अमित भाटिया, संजीव शर्मा, संजीव बाली, राजन शर्मा, राजीव लूथरा, किशन लाल,विश्व महिंदरू, रंजीत आर्य, सनी भगत, प्रवीण भारती, ललित बब्बू, मनीष ठाकुर, करण,सोनू सहोता, जय कल्याण ,नितिन गुलाटी, अमरजीत गोल्डी, पवन मल्होत्रा, सुर दर्शन मोंगिया, अरुण बजाज, लकी सहगल, भूपिंदर कालड़ा आदि।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *