Crime

प्रशासन की लापरवाही से एक मजदूर की गड्ढे में डूब जाने से मौत।

जालंधर रोजाना भास्कर.(हरीश शर्मा) जालंधर डीएवी रोड पर स्थित कबीर नगर गली नंबर 8 मे सीवरेज मे पाइप लाइन का काम चल रहा था

खोदे गए गड्ढे में दो मजदूर खुदाई का काम कर रहे थे तभी अचानक गड्ढे में मिट्टी गिरने से दो लोग फस गए मजदूरों के शोर मचाने के दौरान इकट्ठा हुए मोहल्ला वासियों ने एक को बाहर निकाला वह दूसरा काफी ज्यादा मिट्टी में दब चुका था

तभी अचानक गड्ढे में धीरे धीरे पानी भरना शुरू हो गया मोहल्ला वासियों ने एक दूसरे की मदद से गड्ढे से पानी निकालना शुरू किया व

कारपोरेशन और फाइबर गेट को सूचित किया की फंसे हुए व्यक्ति को बाहर निकाला जा सके पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सारा गड्ढा पानी से भर गया और मजदूर लोगों की आंखों के सामने धीरे धीरे पानी में डूब गया

जिससे उसकी डूब जाने से मृत्यु हो गई मोहल्ला वासियों का कहना है कि यह घटना शाम 6:00 बजे की थी प्रशासन की तरफ से मदद 2 घंटे बाद भेजी गई जिस वजह से मजदूर की पानी में डूब जाने से मौत हो गई

लोगों का कहना था अगर मददगार समय पर पहुंचते तो मजदूर को बचाया जा सकता था मृतक को 4 घंटे बाद रात 10:00 बजे बाहर निकाला गया मृतक की आयु 28 वर्षीय थी जिसकी पहचान मोहमद सैयाद बताई जा रही है

जानकारी के अनुसार कबीर नगर की गली नम्बर 8 मैं 2 महीने से ठेके पर सीवरेज पाइप डालने का काम चल रहा था।

घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँच कर करवाई शुरू कर दी

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *