Crime

तिलक नगर में निजी कंपनी द्वारा मोबाइल टावर लगाने पर मोहल्ला वासियों ने किया हंगामा । किसी भी कीमत पर टावर नहीं लगने दिया जायेगा : मोहल्लावासी

जालंधर रोजाना भास्कर(मनदीप सिंह) आज वार्ड नंबर 40 में पढ़ते इलाका तिलक नगर में निजी कंपनी के टावर लगाने के विरोध में तनाव पैदा हो गया। मोहल्ला निवासियों ने कहा कि किसी भी कीमत पर टावर नहीं लगने दिया जायेगा, चाहे इसके लिए उन्हें मेयर तथा निगम का घेराव भी क्यूँ ना करना पड़े। तनाव बढ़ता देख इलाका पार्षद वीरेश मिंटू ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया और आश्वासन दिया कि किसी भी कीमत पर टावर नहीं लगने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज निगम कमिश्नर से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे। जब हाउस में पास है कि बिना पार्षद की मंजूरी के टावर नहीं लगाया जा सकता तो यह टावर बिना पार्षद की मंजूरी के कैसे लग रहा है। इस अवसर पर विरोध करने वाले मोहल्ला निवासियों में राजीव कुमार, विशाल, शिव कमल सेंटा, राजकुमार राजू, नीरज, पवन कुमार, सूरज कुमार, सुभाष चंद्र, महंत हरभजन लाल, सुरेश्वरी, नीतू बाला, मनजीत, सुजाता, राजरानी, आरती, भारत भूषण, नरेश पिंका, सुमित्रा देवी, बलजीत कौर, नीलम संगीता, ज्योति, मीना, सीमा आदि बड़ी संख्या में मुहल्ला निवासी उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *