Crime Uncategorized

कांग्रसी नेता के नशा तस्कर मेरा कत्ल करने पर तुले, पुलिस कुंभकर्णी नींद सो रही : रणवीर नन्ना गृहमंत्री व राज्यपाल के नाम नेताओं व पुलिस के जंगलराज खिलाफ डी.सी. को सोमवार को मांगपत्र देंगे। नशे के खिलाफ बोलने पर कांग्रेसी नेता ने युवाओं को दफ्तर बुला कोसा और चुप रहने की नसीहत दी

जालंधर रोज़ाना भास्कर.(हरीश शर्मा)नशे का गढ़ बनते जा रहे नार्थ विधानसभा के इलाके बलदेव नगर मे किसी भी समय कोई खूनी कातिलाना लहर चल सकती है।क्योंकि एक तरह कांग्रसी नेता के सरक्षण से नशों का व्यापार करने वाले तस्कर है दूसरी तरफ नशो के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने वाले नौजवान है।जिनका विरोध इलाके के अच्छे

नौजवान,महिलाएं एवं परिवार कर रहे है उनको नेता कांग्रसी नेता दफ्तर बुलाके डराता धमकाता है कुछ दिन पहले उक्त कांग्रसी नेता ने तस्करों के खिलाफ बोलने वाले एक नौजवान को सबके सामने बहुत अच्छा बुरा बोल कोसा और चुप रहने की नसीहत दी जिस के बाद सभी इलाका वासियो मे रोष हूं यह सब शब्द बलदेव नगर निवासी रनवीर नन्ना ने प्रेस नोट जारी कर कहे।रणवीर नन्ना ने कहा कांग्रसी नेता के सरक्षण से जालंधर व बलदेव नगर मे नशे का कारोबार करने वाले नशा तस्कर मेरा कत्ल करने पर तुले बेबस पुलिस कुंभकर्णी नींद सो रही।नन्ना ने बताया कि जालंधर पुलिस के अधिकारियों के गैर-जिम्मेदाराना कारगुजारी के खिलाफ सोमवार को केंद्र सरकार के गृह मंत्री अमित शाह व पंजाब के राज्यपाल वी.बी बदनोर के नाम कांग्रसी नेताओ व पुलिस के जंगलराज खिलाफ डी.सी वरिंदर शर्मा को को मांगपत्र देगे
ताकि असुरक्षित माहौल,नशाखोरी,पुलिस के ख़ौफ व कांग्रसी नेताओ के तानाशाही जुल्म की जानकारी देश के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को मिले।जिसके बाद पंजाब मे जनता की सुरक्षा को धयान मे रखते हुए पंजाब मे जम्मू कश्मीर की तरह राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।
रात तस्करों ने मेरे घर हमला किया बाहर निकलना मुश्किल पुलिस कारवाई नही कर रही

नन्ना ने बताया कि वीरवार रात को नशा तस्करो ने उनके घर के बाहर तोड़फोड़ कर गली मोहल्ले मे खड़े होकर उनको व नशो के खिलाफ बोलने वाले परिवारो के चिराग बुजाने की धमकीया दी सारे मोहल्ले मे तस्करों की दहशत की वजह से लोगो का बाहर निकलना बच्चो का घूमना मुशकिल हो चुका है।इस घटना के बाद नन्ना ने मोहल्ला निवासियों के साथ थाना रामामंडी मे शिकायत दर्ज करवाई उस पर पुलिस ने कुछ कारवाई नही की है।नन्ना ने कहा सभी मोहल्ला निवासी पंजाब के राज्यपाल से अपील करते है कि अगर उनको उनके परिवार अथवा उनके किसी भी साथी एवम उंसके पारिवारिक सदस्य का किसी भी तरह का जानी माली नुकसान हुआ तो उसके जिम्मेवार बलदेव नगर नशा तस्कर व नार्थ विधानसभा का कांग्रसी नेता होगा।

*कैप्शन-नशा तस्करो व सरक्षण देने वाले कांग्रसी नेता एवं पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर इंसाफ मांगते नार्थ विधानसभा बलदेव नगर निवासी महिलाए बच्चे, नौजवान व अन्य।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *