Coronavirus Covid19 Covod-19 Crime Rb Uncategorized

ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती की मौत,पढ़ें पूरी खबर

रोज़ाना भास्कर ब्यूरो : मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है। कथित पीड़िता ने जिस सरकारी अस्पताल में रेप का आरोप लगाया था, उसी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़िता की ओर से उसके परिवार ने डॉक्टरों पर रेप का आरोप लगाया था। वेंटिलेटर पर होने की वजह से पीड़िता का बयान नहीं दर्ज हो सका था। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

क्या है मामला?
31 मई की रात आठ डॉक्टर व पैरा मेडिकल की टीम ने युवती की आंत का ऑपरेशन किया था। ऑपरेशन करने वाली टीम में महिला डॉक्टर भी थीं। ऑपरेशन के बाद पीड़िता के भाई ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर डॉक्टरों पर रेप का आरोप लगाया था। हालांकि, पीड़िता के परिवार ने डॉक्टर, मेडिकल कॉलेज प्रशासन व पुलिस में इसकी शिकायत नहीं की थी।

केस दर्ज करने की तैयारी में पुलिस
सीधे सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की वजह से मामला संदिग्ध नजर आ रहा था। इसके अलावा मेडिको लीगल टेस्ट में भी रेप की पुष्टि नहीं हुई थी। पुलिस अब इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।

मेडिकल कॉलेज की इंटरनल जांच में परिवार के आरोपों को गलत पाया गया था। परिवार के आरोपों के बाद डॉक्टरों ने बीती शाम जुलूस निकालकर प्रदर्शन भी किया था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की तैयारी में है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *