Uncategorized

घटिया मेटीरियल से बन रही है सड़कें:दीपक कालिया

रिम्पी: कांग्रेसी नेता दीपक कालिया ने कहां है कि नार्थ इलाके के वार्ड नंबर 62 के कैलाश नगर में घटिया मेटेरियल से सड़कों का निर्माण किया जा रहा है|उन्होंने कहा कि अच्छी भली सड़कों को तोड़कर द्वारा बनाया जा रहा है जबकि पहले वाली सड़कें ज्यादा अच्छी थी| उन्होंने कहा कि इसकी जांच करवाई जाए | इस मामले में आरोप लगाते हुए पार्षद और ठेकेदारों की मिलीभगत को मुख्य कारण बताया है|

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *