फगवाड़ा राजनीति लोकसभा चुनाव-2019

लिबरल के सांसद रमेश संघा एक बार फिर मैदान में… कनाडा में ब्रैप्टन सेंट्रल में संघा ने लिबरल के पक्ष में की हवा

जालंधर के लेसड़ीवाल गांव के मूल निवासी संघा एक बार लिबरल पार्टी की तरफ से ब्रेमपटन सेंट्रल से एमपी के पद के लिए चुनाव मैदान में है। भारतीय मूल के लिबरल पार्टी से सांसद रमेश संघा पीएम जस्टिन ट्रूडो के काफी निकटवर्ती माने जाते हैं। रमेश संघा ने अपने कार्यालय को खोल दिया है और उनको भरपूर समर्थन भी मिलना शुरू हो गया है। भारत मूल के लोगों की खास पसंद बने संघा ने एक बार फिर लिबरल की हवा बनानी शुरू कर दी है।

दिवंगत वकील देवेंद्र नाथ बाहरी के तहत और पंजाब व हरियाणा बार कौंसिल के पूर्व प्रधान नवतेज सिंह तूर के दिशा निर्देश में संघा ने साल 1981 से 1994 तक कॉर्पाेरेट लॉ समेत कई अन्य विषयों में वकालत की। फिर वह कनाडा चले गए और वहां बैरिस्टर सॉलिस्टर के तौर पर वकालत करने लगे। संघा का कहना है कि इमिग्रेशन एक्ट में परिवारों को मिलाने के लिए लिबरल पार्टी की नीतियों के तहत सकारात्मक बदलाव किया गया है। इसी कारण पंजाब के लोगों का लिबरल पार्टी के पीएम जस्टिन ट्रूडो सरकार के प्रति विश्वास काफी बढ़ा है। संघा ने कहा कि इस बार फिर से लिबरल की ऐतहासिक जीत तय है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *