ਬੱਚੇ ਦੀ ਮੌਤ ਹੋਣ ‘ਤੇ ਪੀੜ੍ਹਤਾਂ ਵਲੋਂ ਜੋਹਲ ਹਸਪਤਾਲ ਅਗੇ ਹੰਗਾਮਾ

445

जालंधर रोजाना भास्कर.(मनदीप सिंह) जालंधर के मशहूर जोहल अस्पताल के बाहर लोगो ने हंगामा कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात गांव कुराली काला सिंघा रोड के निवासी सरबजीत सिंह ने अपने पुत्र अमृतपाल आयु 12 साल को भर्ती करवाया क्योंकि उसे सांप ने काट लिया था। उन्होंने ने आरोप लगाया कि अस्पताल के स्टाफ ने केस में लापरवाही बरती जिसके कारण बच्चे की मौत हो गयी।हंगामे को देखते हुए पुलिस ने अस्पताल के आसपास पुलिस बल तैनात कर दिया है ताकि लोगो को किसी तरह की परेशानी न हो।