Uncategorized

शोपियां में तीन आतंकी ढेर, 2019 में अब तक 65 आतंकी ढेर

जम्‍मू. कश्‍मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन ऑल आउट फिलहाल जारी है। कश्मीर के शोपियां में आज तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ अब भी जारी है। सीआरपीएफ, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में 3 आतंकी ढेर हुए हैं। आतंकियों के पास से बड़ी तादाद में हथियार बरामद हुए हैं। इलाके में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। आपरेशन ऑल आउट के तहत इस साल मार्च महीने तक 65 आतंकी ढेर किए जा चुके हैं जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 44 था।

सीआरपीएफ, आर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शोपियां के केलर इलाके में बुधवार को जॉइंट ऑपरेशन की शुरुआत की। घंटों दोनों ओर से गोलीबारी के बाद सुबह तीनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए।। इलाके में अभी कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सुरक्षा के लिहाज से शोपियां में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं।

बांडीपोरा और शोपियां जिलों में 23 मार्च को भी सुरक्षाबलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में छह आतंकवादी मारे गए थे। इनमें दो पाकिस्तानी नागरिक शामिल थे, जिन्होंने 12 वर्ष के एक लड़के को बंधक बनाकर उसकी हत्या कर दी थी। गुरुवार को शुरू हुई मुठभेड़ों में मरने वाले आतंकवादियों की संख्या आठ हो गई थी। अधिकारियों ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी बांडीपोरा जिले के हाजिन इलाके में रातभर चली मुठभेड़ में मारे गए थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *