Uncategorized

तंग बाजारों में पटाखा बेचने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा… बाजार वालों का कहना अगर कोई शहर में बड़ा हादसा होता है तो इन एसोसिएशन के प्रधानों को जुम्मेवार ठहराना चाहिए


पंजाब रोज़ाना भास्कर.(हरीश शर्मा) जालंधर के अटारी बाजार, रेनक बाजार, शेखा बाजार, अटारी बाजार बोर्ड वाला चौक,पंज पीर बाजार में कई बड़े पटाखा व्यापारी बैठे हैं जिन की 2 के करीब एसोसिएशन बनी हुई है अगर कोई शहर में बड़ा हादसा होता है तो इन एसोसिएशन के प्रधानों को जुम्मेवार ठहराना चाहिए आज कमिश्नरेट पुलिस ने पटाखा स्टोर करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए तंग बाजारों में कई जगह छापामारी की यहां पुलिस ने भारी मात्रा में पटाखा भी बरामद किया थाना चार की पुलिस को गुप्त सूचना थी कि तंग बाजारों में पटाखा बेचने वालों ने पटाखा स्टोर करके रखा हुआ है पुलिस ने सूचना के आधार पर छापामारी की तो स्टोर से भारी मात्रा में पटाखा बरामद हुआ गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बटाला में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने के कारण कई लोगों की जाने चली गई थी और कई लोग घायल भी हुए थे जिसके चलते कमिश्नरेट पुलिस ने पटाखा स्टोर करने वालों पर शिकंजा कसा है व बाजार में आसपास के दुकानदारों का कहना है अगर बाजार में पटाखे को लेकर कोई हादसा होता है तो उनकी दुकानों का भी नुकसान हो सकता है प्रशासन को इन पटाखा व्यापारियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। जो पटाखे का व्यापार करते हैं इन होको हर साल पुलिस प्रशासन द्वारा हिदायतें दी जाती है कि तंग बाजारों में पटाखे का व्यापार ना किया जाए इसके बावजूद भी तंग बाजारों में पटाखेेेे रखे जाते हैं बाजार वालों का कहना है कि पटाखाा व्यापारियों की दो एसोसिएशन बनी हुई है जिस में दो प्रधान है अगर शहर के अंदर कोई भी पटाखे को लेकर बड़ा हादसा होता है तो उसका जिम्मेवार पटाखा एसोसिएशन के प्रधानों को ठहराना चाहिए हालांकि जालंधर में पहले भी एक हादसा हुआ था इस हादसे में भी जाने गई थी हालांकि प्रशासन की ओर से पटाखा स्टोर करने पर पाबंदी है लेकिन पटाखे का धंधा करने वाले प्रशासन की परवा ना करते हुए पटाखा स्टोर करके रखते हैं थाना चार के चौकी इंचार्ज कमलजीत सिंह ने बताया कि शेखा बाजार गोदाम में से अवैध तरीके से स्टोर किया हुआ पटाखा बरामद किया है

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *