The Target News
चंडीगढ़ । Harish Sharma
हॉट सीट जालंधर वेस्ट के विधायक शीतल अंगुराल के इस्तीफे को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
खबर आ रही है कि विधायक शीतल अंगुराल का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। सूत्रों से पता चला है कि शीतल अंगुराल का इस्तीफा मतदान से पहले ही मंजूर कर लिया गया है।
Video देखने के लिए इस Line को Click करें। अवैध माइनिंग को लेकर अब इस नेता ने हिलाया प्रशासन।
जबकि दूसरी तरफ आज सुबह विधानसभा पहुंचे शीतल अंगुराल का कहना है कि विधानसभा स्पीकर वहां न होने के कारण उन्हें 11 जून को सुबह 11 बजे बुलाया गया है।
बता दें कि दो दिन पहले लोकसभा चुनावों के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी होने के कुछ देर बाद ही शीतल अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापस लेने की बात कही।
इस संबंधी शीतल अंगुराल ने कहा कि उन्होंने विधानसभा स्पीकर को ई-मेल के जरिए इस्तीफा वापस लेने संबंधी सूचित किया है।
आज सुबह निर्धारित समय सुबह 11 बजे शीतल अंगुराल विधानसभा पहुंचे। जहां पर शीतल अंगुराल ने कहा कि उनके समर्थकों ने उन्हें वोट देकर जिताया है। वे नहीं चाहते कि खजाने पर बाई इलेक्शन का बोझ पड़े।
➡️ इस Line को Click करके आप हमारे चैनल को Join कर सकते है।
शीतल ने कहा कि 69 दिन पहले उन्होंने इस्तीफा दिया था, लेकिन मंजूर नहीं किया गया। शीतल ने कहा कि अगर कुछ गलत हुआ तो वे अदालत जाएंगे।
शीतल ने कहा कि अब उन्हें विधानसभा आने पर पत्र मिला है कि उन्हें दोबारा 11 जून सुबह 11 बजे विधानसभा स्पीकर ने बुलाया है।