लो जी कर लो बात: यहां तो अवैध खनन की ही जाली पर्चियां बना डाली गई, Ex MLA के खुलासे के बाद दर्ज हुआ 420 IPC का मामला।

रूपनगर । Harish Sharma

(Fake Slips Used to Defraud Government of Lakhs) रूपनगर पुलिस के सामने एक अजब गजब मामला आया है। जिसमे एक व्यक्ति के विरुद्ध अवैध खनन की जाली पर्चियां बनाने के साथ-साथ सरकार को लाखों रुपये का चूना लगाने का मामला दर्ज किया है।

पुलिस चौकी कलमा मोड़ के इंचार्ज सिमरजीत सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक अमरजीत सिंह संदोआ ने खनन माफिया कारोबार से जुड़े एक व्यक्ति बलजिन्द्र सिंह उर्फ अमन जो कथित तौर पर जाली पर्चियां बना कर सरकार के खजाने को लाखों का चूना लगा रहा था पर आरटीआई डाल कर उक्त व्यक्ति पर काले कारनामों का पर्दाफाश किया गया है।

उक्त व्यक्ति अमन के खिलाफ कलमा पुलिस चौकी में हेराफेरी का पर्चा दर्ज किया गया है। जिसको अदालत में पेश करके दो दिन का रिमांड लिया गया।

➡️ नंगल की तहसील में सरकारी तंत्र को ‘ठेंगा’ SDM ने वापिस करवाये 10 हजार रुपए : Video देखने के लिए इस Link को Click करें।

चौकी इंचार्ज सिमरजीत सिंह ने कहा कि पुलिस रिमांड के दौरान इस व्यक्ति से काफी परतें खुलने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि स्वां नदी के समीप व्यक्ति के दो स्टोन क्रशर हैं जहां वह खुल कर अवैध खनन करता था। इससे पहले इस व्यक्ति पर पांच पुलिस केस चल रहे हैं तथा यह पटियाला जेल में बंद है।

जिसको आज पुलिस ने जाली पर्चियां बनाने के मामले में यहां लाया गया है। पुलिस उक्त व्यक्ति से जांच पड़ताल कर रही है। हैरानीजनक है कि जाली पर्चियां बनाये जाने का लंबे समय तक किसी को भी पता नही चला।