The Target News
चंडीगढ़ । Harish Sharma
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के हस्तक्षेप पर आंदोलनकारी किसानों ने शंभू के पास रेलवे ट्रैक पर चल रही नाकाबंदी हटा ली है।
लोगों को हो रही कठिनाइयों के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने किसानों से रेल अवरोध हटाने को कहा था जिसके बाद सोमवार को इसे हटा दिया गया।
बता दें कि 100 दिन से किसान आंदोलन चल रहा है। किसाान शंभू बार्डर और रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए थे। जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
पंजाब के सीएम भगवंत मान के प्रयासों से आज किसान रेलवे ट्रैक से धरना हटाने पर राजी हो गए। रेल ट्रैक से किसान उठ गए हैं। रेल आवाजाही आज से ही शुरु हो गई।
शंभू रेलवे ट्रैक से टेंट सहित अन्य चीजें हटवा दी गई हैं। जल्द ही पूरी तरह से रेलवे ट्रैक को खाली कर दिया गया।
हरियाणा सरकार द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों किसानों की रिहाई को लेकर एक महीने से शंभू रेलवे स्टेशन पर चल रहे रेल रोको आंदोलन के बारे में किसान नेता ने कहा कि टेंट हटवाने सहित ट्रैक खाली कर दिया गया है। आज शाम को ही तुरंत प्रभाव से किसान शंभू रेलवे स्टेशन और रेल ट्रैकों से उठ गए।