SHO की गंदी बात: वर्दी दागदार, बच्ची से रेप मामले में डेढ़ महीने तक कार्रवाई नहीं की, मां से अश्लील बातें की; लाइन हाजिर!

14 साल की बच्ची से रेप, एसएचओ बोला- मैं चेकअप कर देता हूं कि रेप हुआ या नहीं; मां का बयान… बेटी को लेकर आई तो चूमने लगा

एसएचओ बोला- 19 साल का आरोपी- बोला थप्पड लगवा देता हूं!

रोजाना भास्कर (फिल्लौर/जालंधर):  थाना फिल्लौर के एसएचओ भूषण कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। आरोप है कि वे नाबालिग रेप पीड़िता की मां से कह रहे थे कि वे खुद चेक करके बता देते हैं कि तेरी बेटी के साथ रेप हुआ है या नहीं।

इतना ही नहीं, एसएचओ की हिम्मत देखिए, उसने रेप पीड़िता की मां को अपने सरकारी आवास पर बुलाने के लिए दबाव बनाया। एसएचओ की बार-बार कॉल आने के बाद पति को पूरी बात बता दी। इसके बाद बुधवार को वे लोग एसएचओ के खिलाफ खुलकर आ गए।

एसएचओ भूषण कुमार और पीड़िता की मां के बीच की बातचीत की रिकार्डिंग तेजी से वायरल हो चुकी है। एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने कहा कि एसएचओ को लाइन हाजिर करके सारे प्रकरण की जांच एसपी रैंक के अधिकारी को सौंपी गई है।

रिकार्डिंग की फॉरेंसिक जांच होगी। इंस्पेक्टर अमन सैनी को नया एसएचओ लगाया गया है।‌मेरी पहली शादी से एक बेटा व एक बेटी तो दूसरी शादी से एक बच्चा है। मैं परिवार संग इलाके में रहती हूं।

23 अगस्त की रात मैं, पति और बेटा छत पर सो गए थे। नीचे दोनों बेटियां सो रही थीं। इस दौरान उनके घर आए 19 साल के पड़ोसी ने 14 साल की बेटी से रेप किया। बेटी को लेकर अस्पताल गए तो डॉक्टर बोले- पुलिस रिपोर्ट के बाद मेडिकल जांच होगी। थाने आ गए।

दूसरे दिन खुद एसएचओ भूषण कुमार मिले। बोले- मुझे नहीं लगता कि तेरी बेटी संग रेप हुआ है। मैं आरोपी को बुलाकर तुम से थप्पड़ लगवा देता हूं। गुस्सा शांत‌कर लेना। मैंने कहा- मेरी बेटी की जिंदगी खराब हो गई। आप एक्शन लें। एसएचओ मानने को तैयार नहीं थे कि रेप हुआ है।

हम कहते रहे कि मेडिकल करवा लो। धीरे-धीरे हफ्ता और फिर महीना निकल गया। में थाने चक्कर लगा-लगाकर तंग आ चुकी थी। एक दिन एसएचओ से फिर मिली। वे भड़क गए। बेटी को चूमने लगे। मैंने रोक दिया।

फिर रेप के सवाल पर बोले हम थाने में रेप की जांच कर लेते हैं। मुझे तरीका बताया, मुझे सुनने में गुस्सा आ रहा था, लेकिन एसएचओ बिना रुके बोले जा रहे थे। फिर बोले अगर तुम चेक नहीं कर सकती तो मैं‌खुद चेक करके बता देता हूं कि रेप हुआ है या नहीं।

मैंने हाथ जोड़े कि आप एसएचओ हैं, मैं गरीब हूं और हमारी इज्जत का ख्याल करें। मैं तो आपसे इतना चाहती हूं कि बेटी को इंसाफ मिले। अंत में 5 अक्टूबर को एसएचओ ने खुद बयान लिखवा दिए। मुझे कहा तुम साइन कर दो।

इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, लेकिन बेटी का मेडिकल नहीं करवाया। मैंने आपबीती किसी को नहीं बताई, क्योंकि मामला दर्ज हो चुका था। मैं खुद हैरान हो गई कि एसएचओ ने कॉल करनी शुरू कर दी। मुझे अकेले कचहरी के पास सरकारी घर में बुला रहे थे।

पीड़ित बच्ची की मां से बोला- पति चला जाए तो मेरे कमरे में आ जाना।

एसएचओ पति कहां गया?

एसएचओ वो जाने वाले हैं

और तू आने वाली है।

महिला: अकेले आना है सर?

एसएचओ : हूं…

महिला: सर देखो जिहां कहोगे ओदां कर लवांगे। लड़की के मामले में पर्चा कर दो।

एसएचओ : सब समझाऊंगा मैं क्या करना चाहिए। ठीक है?

महिला : सर बाहर हो या थाने?

एसएचओ : मैं तो कमरे में हूं।

महिला: कमरे में आऊंगी?

एसएचओ हां।

महिला: कितने बजे ?

एसएचओ पति के जाते ही।

कॉल-2

एसएचओ कित्थें हों तुसीं?

महिला: काम पर जाने वाले हैं।

महिला घर पे।

एसएचओ : तुझे आना था

महिला: बारिश हो रही थी

एसएचओ अब तो हट गई है

महिला : हुण आ जावां

एसएचओ किनी देर च पहुंचेंगी

महिला मैं अकेले आऊं या

कुड़ी नूं नाल ले के ?

एसएचओ अकेली।

महिला डर लग रहा है

एसएचओ तैनूं कुछ नहीं कैहणा।

महिला: ठीक है

महिला कुछ करना है क्या?

एसएचओ कचहरी के सामने आकर मुझे फोन करना

महिला : ठीक है जी

कॉल-3

एसएचओ तूं आई नहीं?

महिला : सर वो बच्चे हैं न

इसलिए सोचा बच्चों को

संभाल कर जाऊंगी

एसएचओ नई आना तो बोल

 

महिला: डर लग रहा है।

 

महिला कोई गलत काम

 

करोगे क्या?

 

एसएचओ नई यार कुछ नई

 

महिला: हांजी ठीक है

 

एसएचओ आ रहे हो या नहीं

 

महिला हांजी आ रहे हैं। महिला कोई नहीं, दूर है।

 

एसएचओ 10 मिनट तो

 

पहले ही आने में लगा दिए

 

गढ़ा इलाका हैं न.. आपको

 

पता ही है न…

 

कॉल-4

 

एसएचओ : कित्थे हो

 

महिला मेरी ननद आ गई

 

है। मैं गल्ल करूंगी बाद में

 

एसएचओ : फिर… 10 मिनट

 

के लिए ही आ जा। ज्यादा

 

टाइम लगाना है?

 

महिला: ननद के सामने क्या

 

बोल के जाऊंगी ?

 

एसएचओ ननद कब जाएगी?

 

महिला: लग जाएगा आधा घंटा

 

एसएचओ तो वेस्ट है… मैंने

 

आफिस भी जाना है

 

महिला: अच्छा

 

एसएचओ आ सकती हो या

 

नहीं? बोल हां या ना

 

महिला अभी नहीं

 

फोन कट गया…