नई दिल्ली । द टारगेट न्यूज
(Suzuki Issues Massive Recall for Access, Burgman, and Avenis Model) सुजुकी के नए दो पहिया वाहनों को लेकर लगातार खराबी की शिकायतें आ रही है। जापानी दो पहिया वाहन निर्माता Suzuki की ओर से भारतीय बाजार में कई स्कूटर और बाइक्स में खराबी की जानकारी मिलने के बाद देशभर में अपने चार लाख वाहनों के लिए रिकॉल जारी किया गया है। उन्हें बिना शुल्क लिए ठीक किया जा रहा है।
देखें Video: लोकसभा में चरणजीत सिंह चन्नी व रवनीत बिट्टू के बीच हुई गरमा गर्म बहस
सुजुकी मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया की ओर से भारतीय बाजार में चार लाख दो पहिया वाहनों के लिए Recall जारी किया गया है। कंपनी की ओर से इन वाहनों में हाई टेंशन कॉर्ड इग्निशन कॉयल से जुड़ी समस्या की जानकारी मिलने के बाद Recall जारी किया गया है।
जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से कई वाहनों के लिए Recall को जारी किया गया है। इनमें Suzuki Access, Avenis, Burgman जैसे स्कूटर शामिल हैं। Access की 263788 यूनिट्स, 72025 यूनिट्स Burgman और 52578 यूनिट्स Avenis स्कूटर शामिल हैं।
स्कूटर्स के साथ ही कंपनी की ओर से अपनी V-Strom 800DE को भी वापस बुलाया गया है। जानकारी के मुताबिक करीब 67 यूनिट्स को टायर में खराबी के कारण वापस बुलाया गया है,क्योकि लगातार ग्राहक शिकायते कर रहे थे।
➡️ Canada से ‘द टारगेट न्यूज’ इस लाइन को Click करें और देखे लोगो के दिन की शुरुआत।
जिन स्कूटर्स को कंपनी ने वापस बुलाया है उनमें हाई टेंशन कॉर्ड को उनकी ड्राइंग के मुताबिक डिजाइन नहीं किया गया है। जिससे तार में दरार और टूटने की समस्या आ रही है। इस कारण स्कूटर को स्टार्ट करने में भी परेशानी हो रही है।
कंपनी के मुताबिक जिन भी यूनिट्स में चेकिंग के दौरान खामी पाई जाएगी, उनको बिना किसी अतिरिक्त चार्ज लिए ठीक किया जाएगा। मशहूर दो पहिया वाहन कंपनी सुजुकी के बारे में उक्त समाचार सामने आने के बाद इसकी सेल पर काफी असर पड़ रहा है। लोगो का विश्वास अब बैटरी संचालित स्कूटर्स की तरफ ज्यादा बन रहा है।