SYL पर समाधान की उम्मीदें तेज, चंडीगढ़ में पंजाब–हरियाणा की हाई-लेवल बैठक, दोनों CM मौजूद 

चंडीगढ़ , रोजाना भास्कर। सतलुज–यमुना लिंक (SYL) नहर विवाद को लेकर चंडीगढ़ में पंजाब और हरियाणा के बीच बड़ी और अहम बैठक आयोजित की गई, जिस पर पूरे देश की नजरें टिकी रहीं।

बैठक में शामिल होने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान स्वयं चंडीगढ़ पहुंचे, वहीं कैबिनेट मंत्री बरिंद्र गोयल और पंजाब सरकार के कई शीर्ष अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे।

यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब सुप्रीम कोर्ट ने दोनों राज्यों को आपसी बातचीत के जरिए SYL मसले का स्थायी समाधान निकालने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।

माना जा रहा है कि इस बैठक के नतीजे आने वाले समय में दोनों राज्यों के जल विवाद की दिशा और दशा तय कर सकते हैं।

#SYL #SYLCanal #PunjabHaryanaDispute #ChandigarhMeeting #BhagwantMann #PunjabGovernment #HaryanaGovernment #WaterDispute #SupremeCourt #BreakingNews