तरनतारन/चंडीगढ़ (रोजाना भास्कर ब्यूरो): तरनतारन उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगभग 12 हज़ार वोटों से जीत दर्ज की। पार्टी के उम्मीदवार ने शुरूआती राउंड से ही बढ़त बनाई रखी और अंत तक इसे मज़बूती से बनाए रखा।

अकाली दल (SAD) दूसरे स्थान पर रहा, हालांकि परिणाम में बढ़त हासिल करने में वह नाकाम रहा। वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) को इस उपचुनाव में बड़ा झटका लगा है—उनके उम्मीदवार को बेहद कम वोट मिलने के कारण जमानत तक जब्त हो गई।

इस जीत के साथ AAP ने एक बार फिर इलाके में अपनी पकड़ मजबूत होने का संदेश दिया, जबकि विपक्षी दलों के लिए यह नतीजा बड़ा राजनीतिक संकेत बनकर उभरा है।














