चंडीगढ़ । Harish Sharma
(Punjab Increases Vehicle Taxes: New Cars and Bikes to Cost More) पंजाब के वाहन खरीदने वालों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। राज्य के परिवहन विभाग ने नई गाड़ियों पर टैक्स में बढ़ोतरी कर दी है, जो तुरंत प्रभाव से लागू होगी।
➡️ नंगल की तहसील में सरकारी तंत्र को ‘ठेंगा’ SDM ने वापिस करवाये 10 हजार रुपए : Video देखने के लिए इस Link को Click करें।
अब 1 लाख रुपये से कम कीमत के दोपहिया वाहनों पर 7.5% टैक्स लगेगा, जबकि 1 से 2 लाख रुपये तक की कीमत वाले दोपहिया वाहनों पर 10% और 2 लाख रुपये से अधिक कीमत के वाहनों पर 11% टैक्स वसूला जाएगा।
चार पहिया वाहनों पर भी टैक्स दरें बढ़ाई गई हैं। 15 लाख रुपये तक के चार पहिया वाहनों पर 9.5%, 15 से 25 लाख रुपये तक के वाहनों पर 12% और 25 लाख रुपये से अधिक कीमत वाले वाहनों पर 13% टैक्स लगेगा। इसके अलावा, 1% एडवांस सेस भी देना होगा। वाहन का पंजीकरण तभी संभव होगा जब टैक्स पूरी तरह से चुका दिया जाए।