टेनिस स्टार की हत्या: सोशल मीडिया रील्स और अकादमी बनी पिता की नाराजगी की वजह, मार दी गोलियां… पढ़ें 

रोजाना भास्कर (हरियाणा/गुरुग्राम): गुरुग्राम में राष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (25) की उनके ही पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात सेक्टर 57 स्थित घर में हुई, जब दोनों अकेले थे।

दीपक यादव, जो पेशे से बिल्डर हैं, ने बेटी के सोशल मीडिया रील बनाने और टेनिस अकादमी चलाने से नाराज होकर वारदात को अंजाम दिया। पड़ोसियों के अनुसार, वह बेटी की लाइफस्टाइल और कमाई को लेकर मिल रहे तानों से परेशान था।

राधिका की इंटरनेशनल युगल रैंकिंग 113 थी और वह भारत की शीर्ष 200 खिलाड़ियों में शामिल थीं। तीन महीने पहले कंधे की चोट के बाद उन्होंने खेलना छोड़ा और अपनी अकादमी शुरू की थी।

पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।