जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): पंजाब पुलिस में वर्षों तक ईमानदारी, निष्ठा और कर्तव्यपरायणता के साथ सेवा देने वाले पुलिस अधिकारियों के सम्मान में एसएसपी दफ्तर, जालंधर देहाती में एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों के उत्कृष्ट योगदान, अनुशासन और पुलिस सेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को पूरे सम्मान और गौरव के साथ सराहा गया।

समारोह की अध्यक्षता एसएसपी जालंधर देहाती हरविंदर सिंह विरक ने की। इस मौके पर एसपी पीबीआई मनजीत कौर, एसपी मुख्यालय मुकेश कुमार तथा सेवानिवृत्त एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इसके अलावा जालंधर देहाती पुलिस के सभी डीएसपी, थाना प्रभारी, ब्रांच इंचार्ज और बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे, जिन्होंने सेवानिवृत्त अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने एसपी इन्वेस्टिगेशन सरबजीत राय के सेवा काल पर प्रकाश डालते हुए उनकी ईमानदारी, नेतृत्व क्षमता और जांच प्रणाली को सुदृढ़ करने में निभाई गई भूमिका की सराहना की।

साथ ही, एएसआई भजन सिंह और एएसआई हरजिंदर सिंह की वर्षों की निस्वार्थ सेवा, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा को भी उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया गया।

अपने संबोधन में एसएसपी हरविंदर सिंह विरक ने कहा कि सेवानिवृत्त अधिकारी पंजाब पुलिस की मूल परंपराओं और मूल्यों के सच्चे वाहक रहे हैं।
उन्होंने उम्मीद जताई कि उनका अनुभव और मार्गदर्शन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा। अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए उनके योगदान को अविस्मरणीय बताया।

विदाई भाषण में सेवानिवृत्त अधिकारियों ने विभाग, वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों का दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस की सेवा करना उनके जीवन का सबसे गौरवपूर्ण अध्याय रहा है।
समारोह के अंत में सेवानिवृत्त अधिकारियों को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उनके स्वस्थ, सुखद और शांतिपूर्ण भविष्य की कामना की गई।
#जालंधरदेहाती #PunjabPolice #सम्मानपूर्वकविदाई #सेवानिवृत्तिसमारोह #PoliceService #कर्तव्यनिष्ठा #पुलिसगौरव #JalandharRuralPolice














