हिमाचल में अलर्ट,​​​​​​​ खतरे के निशान पर ​​​​​​​यह डैम: जाने कभी भी छोड़ा जा सकता है पानी।

The Target News

शिमला । Harish Sharma

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में पंडोह डैम से कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है। डैम का जलस्तर तेजी से खतरे के निशान की और बढ़ रहा है। इसे देखते हुए डैम से पानी छोड़ने का बड़ा निर्णय किसी भी वक्त लिया जा सकता है।

मंडी जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को नदी किनारे नहीं जाने की एडवाइजरी जारी की है, क्योंकि इन दिनों पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली सहित अन्य राज्यों से पहाड़ों पर घूमने आ रहे पर्यटक सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर नदी में उतर जाते हैं।

कुछ पर्यटक नहाने लगते हैं तो कुछ नदी के बीचोबीच फोटो लेने लग जाते हैं। ऐसे में डैम से पानी छोड़ने की वजह से फोटो खींचना और नदी में उतरना जान पर भारी पड़ सकता है। इस तरह के हादसे अक्सर होते रहे हैं। बीते सप्ताह भी ऐसा ही एक हादसा पेश आया।

एसडीएम मंडी सदर ओमकान्त ठाकुर ने ब्यास के सात साथ सुकेती खड्ड के किनारे भी नहीं जाने की सलाह दी है, ताकि किसी भी प्रकार के जान व माल के नुकसान को टाला जा सके।

प्रेमी जोड़े ने नहर में छलांग लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश का वीडियो ।

हिमाचल के अधिक ऊंचे पहाड़ों पर इन दिनों ग्लेशियरों के पिघलने की वजह से नदियों में जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। तापमान में अत्यधिक उछाल के कारण ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे हैं। इससे उन नदियों का जल स्तर रोजाना बढ़ रहा है, जिनका वाटर सोर्स ग्लेशियर है।