लो जी Canada जाने के लिए 24 साल का नौजवान बन गया 67 के बुजुर्ग सरदार जी, एयरपोर्ट पर आया काबू। पढ़े पूरा समाचार

The Target News

नई दिल्ली । Harish Sharma

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा बलों ने 24 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो 67 वर्षीय बुजुर्ग बनकर कनाडा जाने की कोशिश कर रहा था।

इस युवक ने अपने बाल सफेद रंग करवा रखे थे और व्हीलचेयर पर दिव्यांग होने का नाटक कर रहा था।

गिरफ्तार युवक की पहचान लखनऊ निवासी गुरसेवक सिंह के रूप में हुई है, जिसने अपना नाम भी बदलकर बरेली निवासी रशविंदर सिंह सहोता रख लिया था।

गर्मी हुई छूमंतर नंगल बारिश से हुआ मौसम खुशगवार, तापमान गिरा लोगो ने ली राहत।

इस युवक के पास सहोता के नाम से असली कनाडा का वीजा था। युवक का सहोता से कोई संबंध है या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने बताया कि वे एक ऐसे गिरोह की जांच कर रहे हैं, जो नाम बदलकर लोगों को विदेश भेजने का काम करता है।