UPSC का बड़ा फैसला: अब प्रारंभिक परीक्षा के तुरंत बाद जारी होगी उत्तर कुंजी

रोजाना भास्कर (नई दिल्ली): संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अब सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (CSE Prelims) की उत्तर कुंजी परीक्षा के तुरंत बाद जारी की जाएगी, और अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज करने का मौका मिलेगा।

यूपीएससी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी जाएंगी, जिनके साथ कम से कम तीन प्रामाणिक स्रोतों का हवाला देना अनिवार्य होगा। सभी आपत्तियों की समीक्षा विषय विशेषज्ञों की समिति करेगी, जिसके बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी।

इस निर्णय से अभ्यर्थियों को अपने प्रदर्शन का तुरंत मूल्यांकन करने और तैयारी में सुधार का अवसर मिलेगा। आयोग ने कहा कि यह नई प्रक्रिया जल्द लागू की जाएगी।