अमनदीप सुसाइड केस में पार्षद पति समेत पांच पर केस दर्ज मंगेतर की तलाश में छापेमारी

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): भार्गव कैंप की पुलिस ने एमनदीप सुसाइड केस में बस्ती शेख की रहने वाली कशिश, पिता हैप्पी और मां रेखा, पार्षद पति भार्गव कैंप के रहने वाले सुदेश भगत और मंगेतर की नानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

उसने बयानों में कहा कि कशिश और बेटे अमनदीप के आपसी प्रेम सबंध थे, जिसके चलते 9 दिसंबर 2023 को दोनों की एक होटल में मंगनी कर दी और तय हुआ कि तीन साल बाद दोनों की शादी कर दी जाएगी।

पीड़िता ने बताया कि कशिश की माता रेखा, पिता हैप्पी और नानी इस रिश्ते से खुश नहीं थे। इस घटना को लेकर इलाके में खासा रोष है।

आरोप है कि अमनदीप को अक्सर ताने मारते और परेशान करते रहते थे, जिस सबंधी कई बार अमनदीप ने परिवार को बताया। अमनदीप की मां ने आरोप लगाए कि कशिश भी अपने परिवार व पार्षद पति सुदेश भगत के साथ हमसलाह होकर अमनदीप से रिश्ता तोडने के लिए तंग परेशान करने लगी, इनसे परेशान होकर उसने जान दे दी।

थाना भार्गव कैंप के प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि मृतक की मां अंजली के बयानों पर पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।