रोजाना भास्कर, अमृतसर। पंजाब में नशा और हथियार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े नार्को-हवाला नेटवर्क में शामिल तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह सीमा पार से हेरोइन और अवैध हथियारों की तस्करी कर रहा था और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय था।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार तस्करों में हरप्रीत सिंह और गुरपाल सिंह शामिल हैं, जो पहले मलेशिया में रह चुके हैं और वहीं से सीमा पार तस्करों के संपर्क में आए थे। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 2.02 किलोग्राम हेरोइन और दो .30 बोर की पिस्तौलें बरामद की हैं।
वहीं, उनके तीसरे साथी रणजोध सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से ₹3.5 लाख की ड्रग मनी और दो पिस्तौल (जिसमें एक ग्लॉक 9MM भी शामिल है) बरामद की गई है। यह राशि हवाला चैनल के माध्यम से ट्रांसफर की जानी थी।
बरामदगी का विवरण
2.02 किलोग्राम हेरोइन
कुल 4 पिस्तौल (एक ग्लॉक 9MM सहित)
₹3.5 लाख की नकदी (ड्रग मनी)
जांच जारी, बड़ा नेटवर्क बेनकाब होने की आशंका
थाना गेट हकीमां में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है। माना जा रहा है कि यह गिरोह सीमा पार के आतंकियों और ड्रग माफिया से जुड़ा हुआ है।
पंजाब पुलिस ने दोहराया है कि राज्य को नशे, आतंक और संगठित अपराधों से मुक्त करने के लिए कार्रवाई और तेज की जाएगी।