अर्बन एस्टेट में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप की बेअदबी, मां-बेटी पर लगे आरोप

थाना 7 घेरा : सिख जत्थेबंदियों ने पवित्र स्वरूप गुरुद्वारा साहिब में किया सुशोभित

रोजाना भास्कर (जालंधर): अर्बन एस्टेट में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अंगों से बेअदबी की घटना सामने आई है। बेअदबी जिस कमरे में हुई वह किराए पर दिया गया था। सिख जत्थेबंदियों के थाना 7 के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के बाद पुलिस ने मां-बेटी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।

जत्थेबंदियों ने पवित्र स्वरूप को गुरुद्वारा साहिब में सुशोभित करवाया है। साथ ही मकान मालिक पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब का स्वरूप घर में रखने के लिए कुछ मर्यादा होती है जिसका पालन जरूरी होता

सीसीटीवी हैं बंद

जिस घर में घटना हुई वहां, सीसीटीवी कैमरे तो लगे हैं लेकिन यह काम नहीं कर रहे। वहीं, इस दौरान यह चर्चा भी रही कि महिला ने माना था कि उसकी बेटी ने बेअदबी की है। लेकिन कुछ देर बाद उसने अपने बयान बदल दिए।

पवित्र स्वरूप के अंग फाड़े हुए मिले। जिस घर में बेअदबी हुई वह सिख परिवार से जुड़ा है। लेकिन जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें बिना पगड़ी पहने व्यक्ति ही मिले।

जत्थेबंदियों ने आरोप लगाया कि मकान मालिक के लापरवाही की वजह से यह घटना हुई है। इसके साथ ही उन्होंने एक मीटिंग का आह्वान भी किया जिसमें घरों में किए पवित्र स्वरूप की जांच करने के लिए जल्द कमेटी बनाने पर भी विचार हुआ।

वैसे शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी इसके लिए कमेटी बनाई हुई है। बहरहाल, मौके पर थाना 7 की पुलिस ने मां-बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उनके बयान लेकर उन्हें देर शाम छोड़ दिया।