अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उड़ानों की रद्दी का असर, यात्रियों की परेशानी बढ़ी; दिल्ली में हालात बिगड़े 

नई दिल्ली/अहमदाबाद/मुंबई (रोजाना भास्कर ब्यूरो): इंडिगो एयरलाइन के परिचालन संकट के चलते शनिवार सुबह 6 बजे तक अहमदाबाद एयरपोर्ट पर 19 उड़ानें रद्द कर दी गईं। देश के कई अन्य हवाई अड्डों पर भी इसी तरह के हालात देखने को मिले, जिनमें तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर 6 घरेलू उड़ानें रद्द हुईं।

इससे पहले शुक्रवार को इंडिगो का संचालन लगभग पूरी तरह ठप रहा, जिसमें 1000 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। 4 दिसंबर को भी 550 से अधिक उड़ानें रद्द हुई थीं। हालात बिगड़ते देख सरकार को एफडीटीएल नियमों में अस्थायी छूट देनी पड़ी है।

फ्लाइटें महंगी, टैक्सी किराया दोगुना—यात्रियों पर डबल मार

इंडिगो की उड़ानें रद्द होने का सबसे बड़ा खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ा। अन्य एयरलाइंस ने अचानक तीन गुना तक किराया बढ़ा दिया। दिल्ली–मुंबई रूट पर जो किराया सामान्य दिनों में ₹4,500–₹6,000 होता है, वह बढ़कर ₹25,000–₹30,000 तक पहुंच गया।

दूसरी ओर, एयरपोर्ट के बाहर टैक्सी व कैब चालकों ने भी मौके का फायदा उठाया। टी-3 से टी-2 तक जाने का किराया जहां ₹200–₹300 होता है, वह बढ़कर ₹800–₹1000 कर दिया गया।

द्वारका, गुरुग्राम और सेंट्रल दिल्ली तक जाने का किराया भी ₹1500–₹2000 तक वसूला गया। यात्रियों की बढ़ती शिकायतों पर पुलिस और एयरपोर्ट अथॉरिटी भी सतर्क हो गई है।

#FlightCancel #IndigoCrisis #AirportChaos #FareHike #TaxiLoot #DelhiAirport #AirportMismanagement #TravelTrouble