आप” के अश्वनी ने भरा वार्ड 80 से भरा नॉमिनेशन

रोजाना भास्कर

जालंधर। आम आदमी पार्टी के लोकसभा इंचार्ज अश्वनी अग्रवाल ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ पहले

देवी तालाब स्थित श्री बालाजी मंदिर पहुंचकर बालाजी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

उसके बाद कचहरी पहुंच कर वार्ड नंबर 80 से पार्षद पद के लिए नॉमिनेशन फॉर्म भरा। लोगों द्वारा दिए जा रहे समर्थन पर अश्विनी ने कहा कि निगम में भाजपा अकाली और कांग्रेस का राजरहा लेकिन लोगों शहर काविकास नहींहो सका। वह वार्ड की सभी समस्याओं कोपहल के आधार पर हल करेंगे।