उदयवीर रंधावा पर फायरिंग से हड़कंप: सांसद रंधावा बोले – “जग्गू भगवानपुरिया ने दी थी बेटे को जान से मारने की धमकी”

रोजाना भास्कर (गुरदासपुर/चंडीगढ़):पंजाब में एक बार फिर गैंगस्टर नेटवर्क की धमक देखने को मिली है। कांग्रेस सांसद और पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे उदयवीर रंधावा पर फायरिंग की वारदात सामने आई है।

रंधावा ने दावा किया है कि यह हमला कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की धमकी के बाद हुआ है। उन्होंने इस पूरी घटना के लिए सीधे तौर पर पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

धमकी के एक घंटे बाद हुई फायरिंग

रंधावा ने गुरुवार देर रात सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि उनके बेटे से एक सहयोगी की मुलाकात हुई थी और उसके जाने के केवल एक घंटे के भीतर ही फायरिंग की गई। उन्होंने कहा कि यह हमला भगवानपुरिया गैंग की साजिश है और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी पहले ही दी जा चुकी थी।

रंधावा का सीधा हमला: “पंजाब को गैंगस्टरों का अड्डा बना दिया गया है”

सुखजिंदर रंधावा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पंजाब की कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और अब आम लोगों की सुरक्षा भी खतरे में है।

 “मैं इस समय दिल्ली में संसद सत्र में हूं, लेकिन किसी गैंगस्टर की धमकी मुझे डराने वाली नहीं है। पंजाब में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।”— सुखजिंदर सिंह रंधावा

विपक्ष का बढ़ता दबाव

इस घटना के बाद राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर चौतरफा सवाल उठने लगे हैं। कांग्रेस ने मांग की है कि इस हमले की निष्पक्ष जांच हो और राज्य में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

यह वारदात बताती है कि पंजाब में गैंगस्टर नेटवर्क किस हद तक सक्रिय हैं और राजनीतिक परिवार भी अब उनके निशाने पर हैं।