अमृतसर (रोजाना भास्कर ब्यूरो): जिला देहाती पुलिस ने इटली से आए एनआरआई मलकित सिंह की हत्या के मामले में दो आरोपियों बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्रम और करण को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चार पिस्टल और एक रिवॉल्वर सहित कारतूस ओर मैगजीन बरामद किए हैं।

बरामद हथियारों में एक विदेशी .30 बोर पीएक्स5 पिस्टल, एक .45 बोर विदेशी पिस्टल, एक .32 बोर पिस्टल, एक .30 बोर पिस्टल और जीवित कारतूस शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि ये हथियार सीमा पार से अवैध रूप से मंगवाए गए थे, जिनका इस्तेमाल पंजाब में सनसनीखेज अपराधों को अंजाम देने के लिए किया जाना था।
पुलिस जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी बिक्रमजीत सिंह आतंकी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) से जुड़ा हुआ है।
उस पर पहले भी एक्सप्लोसिव्स एक्ट, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। ये आरोपी वर्ष 2018 में राजा सांसी स्थित धार्मिक स्थल पर हुए ग्रेनेड हमले में भी शामिल रहा है।
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि उनके विदेशी हैंडलरों और नेटवर्क की पूरी कड़ी का खुलासा किया जा सके।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि संगठित अपराध और आतंक नेटवर्क को खत्म करने के लिए कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।














