एल्डिको ग्रीन कॉलोनी के बाहर हिट एंड रन का मामला: सिविल अस्पताल की डॉ. प्रिया चला रही थीं एक्सयूवी, नामजद

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): नकोदर रोड स्थित एल्डिको कॉलोनी के बाहर बुधवार रात हिट एंड रन केस में सिविल अस्पताल की डॉ. प्रिया कौशल पत्नी मनीष कौशल को केस में नामजद कर लिया है। इस बात की पुष्टि एसएचओ गुरमीत राम ने की।

जांच में यह बात आई है कि एक्सीडेंट को अंजाम देने वाली एक्स यूवी (पीबी 08 डीए 5319) मिलाप चौक के पास शिवा जी पार्क के पत्ते पर डेंटिस्ट डॉ. मनीष कौशल के नाम पर थी। थाना प्रभारी ने कहा कि जांच में यह बात आई कि मनीष की पत्नी प्रिया कौशल ही एक्सीडेंट को अंजाम देने वाली उक्त एक्स यूवी गाड़ी चला थी।

इसलिए उसे केस में आरोपी बनाया गया है। एसएचओ ने कहा-जल्द डॉक्टर को अरेस्ट कर लिया जाएगा। बता दें कि बुधवार रात नकोदर रोड स्थित एल्डिको कॉलोनी के बाहर बाइक को टक्कर मार कर एक्स यूवी गाड़ी कॉलोनी में चली गई थी।

एक्सीडेंट में सत्यम की मौत हो गई थी, जबकि पीछे बैठी प्रिया जख्मी हो गए थे। पुलिस ने उक्त कॉलोनी ने गाड़ी जब्त कर ली थी।बिहार के रहने वाले देवराज ने पुलिस बयान में कहा था कि वह नकोदर के शेरपुर में रहते हैं। उनकी बुआ का बेटा सत्यम पड़ोस में रहती प्रिया संग जालंधर आ रहा था कि एक्स यूवी गाड़ी ने टक्कर मार दी।

गाड़ी एक महिला चला रही थी। पुलिस ने एक्सीडेंट को अंजाम देने वाली गाड़ी जब्त कर ली। थाना लांबड़ा में अज्ञात महिला के खिलाफ बीएनएस की 106, 281, 125 (बी), 324(4) के तहत केस दर्ज किया था।