रोजाना भास्कर (जालंधर): लुधियाना से फिल्लौर की ओर सफर कर रही एक महिला के लिए ऑटो की सवारी अचानक एक सस्पेंस थ्रिलर में बदल गई। कल शाम करीब 4 बजे, जब महिला गाँव जाने के लिए ऑटो में बैठी, तो उसमें पहले से मौजूद तीन लोगों ने खुद को ड्राइवर और सवारी के रूप में पेश किया, लेकिन कुछ ही दूरी पर जाकर उनकी असलियत सामने आ गई।

तीनों युवकों ने अचानक धारदार हथियार निकाल लिए और महिला से लूटपाट की कोशिश करने लगे। इस अचानक हुए हमले से घबराई महिला ने हिम्मत नहीं हारी — उसने बहादुरी दिखाते हुए चलती ऑटो से खुद को बाहर लटका लिया ताकि लुटेरे उसे नुकसान न पहुँचा सकें।

महिला के साहसी कदम के कारण ऑटो का संतुलन बिगड़ गया और वह हाईवे पर पलट गया। मौके पर पहुंची हाईवे पुलिस ने दो लुटेरों को पकड़ लिया, जबकि उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
पकड़े गए आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और फरार आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने ऑटो में सवारी करने वाले यात्रियों को सतर्क रहने और अनजान वाहनों में सफर करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करने की अपील की है।














