रोजाना भास्कर (नई दिल्ली/चंडीगढ़): ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्र सरकार ने बड़ी पहल करते हुए पांच साल से बंद पड़ा बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट फंड (BADP) फिर से शुरू कर दिया है। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में बताया कि 15 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों के लिए 6,839 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
पंजाब से गुरदासपुर और पठानकोट के 107 गांवों को योजना में शामिल किया गया है, जबकि अमृतसर, तरनतारन, फाजिल्का और फिरोजपुर बाहर रह गए हैं। इस मुद्दे को सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने संसद में उठाया था, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमावर्ती इलाकों में इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरत पर सवाल पूछे थे।
अब यह फंड सीमावर्ती गांवों में सड़क, स्कूल और सुरक्षा से जुड़ी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने में मदद करेगा।