रोजाना भास्कर (कपूरथला/जालंधर): कपूरथला के गांव नूरपुर दोना स्थित जालंधर रोड की एक गद्दा फैक्ट्री में आज सुबह करीब 8:15 बजे अचानक भीषण आग लग गई। हादसे के वक्त फैक्ट्री में 8 कर्मचारी मौजूद थे, जिनमें से ज्यादातर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि, एक कर्मचारी के लापता होने की आशंका जताई जा रही है। कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि वह बाहर निकल आया था, लेकिन वह घटनास्थल पर मौजूद नहीं है, जिससे संशय बना हुआ है।
आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 20 किलोमीटर दूर जालंधर तक धुएं का गुबार साफ नजर आ रहा था। सूचना मिलते ही कपूरथला, जालंधर, सुल्तानपुर लोधी, करतारपुर और रेल कोच फैक्ट्री से फायर ब्रिगेड की 8 से 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
SDM इर्विन कौर और डीएसपी दीपकरण सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका है और आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं।
प्रशासन की ओर से राहत कार्य तेजी से चलाया जा रहा है और फैक्ट्री के आस-पास के इलाके को सुरक्षा के लिहाज से खाली करा दिया गया है।