खून का बदला खून: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान पर दागी मिसाइलें, देखें तबाही का मंजर

बॉर्डर एरिया में अलर्ट, अमृतसर एयरपोर्ट बंद करने के साथ ही गांव खाली करवाए जा रहे… पठानकोट एयरबेस हाईअलर्ट पर

नई दिल्ली/पंजाब (रोजाना भास्कर): 6 और 7 में की रात भारत ने पाकिस्तान पर मिसाइलें दागकर पहलगाम हमले का बदला लिया। भारत ने पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक कर दिया है। भारत ने 15 दिन बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय सेना की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

वहां किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रक्षा इकाइयों को सक्रिय कर दिया गया है। भारत ने इन नौ जगहों पर मिसाइलें दागी, जिनमें मरकज़ सुभान अल्लाह, बहावलपुर, 2. मरकज़ तैयबा, मुरीदके, 3. सरजाल/तेहरा कलां, बहावलपुर, 4. महमूना जोया सुविधा, सियालकोट, 5. मरकज़ अहले हदीस बरनाला, भिम्बर, 6. मरकज़ अब्बास, कोटली, 7. मस्कर राहील शाहिद, कोटली जिले में स्थित है। 8.मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम और 9. मरकज़ सैयदना बिलाल, मुजफ्फराबाद शामिल हैं।

भारतीय सेना के मुताबिक 6-7 मई की रात को पाकिस्तानी सेना ने मनमाने तरीके से गोलीबारी की, जिसमें जम्मू-कश्मीर के सामने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार चौकियों से तोपखाने से गोलाबारी भी शामिल थी।

अंधाधुंध गोलीबारी में तीन निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। भारतीय सेना उचित तरीके से जवाब दे रही है।