जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): जालंधर से बड़ी और अहम खबर सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 1 फरवरी को पंजाब के जालंधर जिले के दौरे पर आ रहे हैं। गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश पर्व (जयंती) के अवसर पर प्रधानमंत्री डेरा सच्चखंड बल्लां पहुंचकर नमन करेंगे और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
इस दौरे को लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां पंजाब पहुंच चुकी हैं और जालंधर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।

प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर गुरु रविदास जी के जीवन, उनके सामाजिक योगदान और समानता, भाईचारे व मानवता के संदेशों को नमन करेंगे।
गुरु रविदास जी को सामाजिक समरसता और आध्यात्मिक चेतना का महान प्रतीक माना जाता है। उनके प्रकाश पर्व पर देशभर में श्रद्धालुओं द्वारा बड़े स्तर पर आयोजन किए जाते हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री की मौजूदगी इस कार्यक्रम को विशेष और ऐतिहासिक बना रही है।
डेरा सच्चखंड बल्लां में संत निरंजन दास जी महाराज के नेतृत्व में होने वाला यह आयोजन धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, संत-महात्मा, सामाजिक संगठन और गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना है। प्रधानमंत्री के इस दौरे की पुष्टि वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील रिंकू ने की है, जबकि विजय सांपला ने इसे समाज के लिए प्रेरणादायक कदम बताया है।
गौरतलब है कि संत निरंजन दास जी महाराज को पहले पद्मश्री सम्मान से भी नवाजा जा चुका है, जिससे डेरा सच्चखंड बल्लां और गुरु रविदास जी की परंपरा का राष्ट्रीय स्तर पर महत्व और बढ़ गया है।
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं, स्थानीय श्रद्धालुओं और रविदास समाज में इस दौरे को लेकर जबरदस्त उत्साह और खुशी का माहौल है।
#PMModi #NarendraModi #GuruRavidasJayanti #DeraSachkhandBallan #Jalandhar #PunjabNews #BreakingNews #RavidasSamaj #SantNiranjanDas #SocialHarmony #PunjabUpdate














