चुनाव आयोग ने शिअद अमृतसर समेत सभी पार्टियों को भेजा कारण बताओ नोटिस, 10 अक्तूबर को जवाब व 17 अक्तूबर को होना होगा पेश
रोजाना भास्कर (चंडीगढ़): पंजाब के 11 राजनीतिक दलों ने अपने चुनावी खर्च का ब्यौरा जमा नहीं करवाया है। यही कारण है कि चुनाव आयोग ने इन राजनीतिक दलों का पंजीकरण रद्द करने की तैयारी कर ली है।
शिरोमणि अकाली दल अमृतसर समेत इन सभी दलों को कारण बताओ कारण नोटिस भेजा गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंजाब की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार उक्त सभी दलों को 10 अक्तूबर तक लिखित जवाब देना होगा।
साथ ही 17 अक्तूबर को आयोग के समक्ष पेश भी होना है। अगर आयोग इनके जवाब से संतुष्ट नहीं होता है तो उनका पंजीकरण रद्द किया जा सकता है।
आयोग ने अपने नोटिस में कहा है कि इन दलों ने लगातार तीन वित्तीय वर्षों 2021-22, 2022-23 और 2023-24 के वार्षिक ऑडिट खातों की रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत नहीं की।
साथ ही विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ने के बावजूद इन दलों ने चुनाव खर्च का विवरण भी आयोग को निर्धारित प्रारूप में नहीं दिया। जिन दलों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें अपना पंजाब पार्टी, अपना समाज पार्टी,
बहुजन समाज पार्टी (अंबेडकर), डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी, डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (अंबेडकर), जय जवान जय किसान पार्टी, जनरल समाज पार्टी, समाज अधिकार कल्याण पार्टी, सहजधारी सिख पार्टी, शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) (सिमरनजीत सिंह मान), शिरोमणि लोक दल पार्टी शामिल हैं।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि यदि समय सीमा तक कोई जवाब नहीं मिला, तो यह माना जाएगा कि पार्टी के पास कुछ कहने को नहीं है और आयोग इन्हें पंजीकरण की सूची से हटाने के लिए अंतिम आदेश पारित कर देगा।