जालंधर (रोजाना भास्कर): जालंधर के भार्गव कैंप इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां छत पर सो रही चार साल की बच्ची को संदिग्ध हालत में गोली लग गई। बच्ची पानी पीने के लिए उठी थी, तभी अचानक जोर से चीखने लगी। मां ने देखा तो उसकी टांग खून से लथपथ थी।
परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने बच्ची के घुटने से एक गोली बरामद की।
पुलिस को सूचना दी गई है और जांच जारी है। एसीपी वेस्ट सवरनजीत सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। गोली कहां से चली, ये अब तक रहस्य बना हुआ है।