जालंधर (रोजाना भास्कर ब्यूरो): जालंधर की पीपीआर मार्केट में थाना-7 पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए रिपब्लिक हुक्का बार पर छापेमारी की और अवैध रूप से शराब व हुक्का परोसने का खुलासा किया। पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि जांच में सामने आया है कि यह हुक्का बार एक स्थानीय नेता के दामाद द्वारा संचालित किया जा रहा था।

बताया जा रहा है कि पीपीआर मार्केट पहले भी शराब और हुक्का परोसने को लेकर विवादों में रही है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक रेस्टोरेंट की आड़ में रिपब्लिक हुक्का बार में खुलेआम हुक्का और शराब परोसी जा रही है। सूचना के आधार पर थाना-7 पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बार पर रेड की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने हुक्के, शराब की बोतलें और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। थाना-7 के प्रभारी ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और देर रात तक जांच जारी रही। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद पूरे नेटवर्क और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
#JalandharNews #PPRMarket #PoliceRaid #HookahBar #IllegalLiquor #RepublicHookahBar #Thana7 #PunjabPolice #BreakingNews #LawAndOrder














