जालंधर आएंगी बिग बॉस फेम शहनाज गिल:फैंस के साथ ईस्टबुड विलेज में होंगी रूबरू, नई फिल्म पर करेंगी बात, सलमान संग कर चुकीं काम

जालंधर।पंजाबी और बालीवुड एक्टर्स शहनाज गिल जालंधर आ रही हैं। वह अपनी अपकमिंग फिल्म इक कुड़ी को लेकर ईस्टवुड विलेज में फैंस से रू-ब-रू होंगी। खुद इसकी जानकारी शहनाज गिल ने अपने एक्स अकाउंट पर दी।

वीडियो पोस्ट कर शहनाज ने कहा कि जालंधर वासियो मैं आपसे मिलने के लिए 25 अक्तूबर को आ रही हूं। शाम साढ़े 7 बजे आपके साथ खूब मौज-मस्ती होगी।

इस दौरान उनकी अपकमिंग फिल्म की स्टार कास्ट भी मौजूद रहेगी। बता दें कि शहनाज गिल की नई पंजाबी मूवी इक कुड़ी आ रही है। शहनाज गिल एक्टर्स होने के साथ-साथ सिंगर भी हैं और कई पंजीब गीतों में मॉडल के तौर पर काम कर चुकी हैं।

चंडीगढ़ में जन्मीं शहनाज ने जालंधर की लवली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की है। बिग बास सीजन 13 से उसे नई पहचान मिली। इसमें वो सैकेंड रनरअप रहीं। इसके बाद सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में काम किया।

पंजाबी फिल्म प्रोडक्श toन में डेब्यू

इक कुड़ी फिल्म के जरिए शहनाज गिल पंजाबी फिल्म प्रोडक्शन में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म के राइटर एंड डायरेक्टर अमरजीत सिंह हैं। फिल्म के ट्रेलर में शहनाज गिल सिंपल पंजाब कुड़ी के रोल में हैं जो शादी के लिए दूल्हे देख रही है। इसके अलावा इसमें प्यार और पंजाबी कॉमेडी का तड़का रहने का दावा है। पंजाबी की दिग्गज एक्टर्स निर्मल रिषी भी फिल्म की स्टारकास्ट में हैं।