रोजाना भास्कर (जालंधर/चंडीगढ़): पंजाब में नशा छुड़ाओ केंद्रों से दी जाने वाली ब्यूप्रीनोर्फिन और नलेक्सॉन दवाओं की गैरकानूनी बिक्री का मामला सामने आया है।
ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के 4-5 ड्रग इंस्पेक्टर इस रैकेट से जुड़े हैं।
22 नशा छुड़ाओ केंद्रों को नोटिस, जवाब मांगा गया
ईडी ने 22 निजी डी-एडिक्शन सेंटरों को भेजा शो-कॉज नोटिस।
एक सप्ताह में जवाब नहीं मिलने पर लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई।
दवाओं की जब्ती के आधार पर रसन फार्मा कंपनी को भी भेजा गया नोटिस।
ड्रग इंस्पेक्टर रूपप्रीत कौर की करोड़ों की संपत्ति जांच के घेरे में
लुधियाना, पटियाला, मोहाली व चंडीगढ़ में बेनामी संपत्तियों का खुलासा।
बैंक खातों में करोड़ों रुपये का लेनदेन।
जनवरी 2025 में गिरफ्तारी, कस्टडी से ड्रग मनी और दवाइयों की खेप बरामद।