जालंधर का ‘कुल्हड़ पिज्जा कपल’ फिर विवादों में: यूके से वीडियो जारी कर बोले सहज – “पुराना मामला उछालकर हमें बदनाम किया जा रहा है”

धमकियों के बीच यूके में सेटल, TikTok पर हो रहे ट्रोल

रोजाना भास्कर (जालंधर)। कभी अपने अनोखे पिज्जा स्टाइल और सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले ‘कुल्हड़ पिज्जा कपल’ सहज अरोड़ा और रूप अरोड़ा एक बार फिर चर्चा में हैं। अब यह कपल भारत छोड़कर यूके में सेटल हो चुका है और वहीं से सोशल मीडिया, विशेष रूप से TikTok पर एक्टिव है।

हाल ही में सहज ने एक वीडियो जारी कर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और ट्रोल्स पर निशाना साधा, जो पुराने विवाद को लेकर उन्हें बार-बार घसीट रहे हैं। सहज का कहना है कि उन्हें जानबूझकर बदनाम करने की कोशिश हो रही है।

“धर्म की आड़ में नीचा दिखाया जा रहा” – सहज का आरोप

सहज अरोड़ा ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि कुछ यूट्यूबर और सोशल मीडिया क्रिएटर्स, जो खुद धार्मिक प्रतीकों का पालन नहीं करते, सिख धर्म की आड़ में उन्हें निशाना बना रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दो साल पुराने विवाद को बार-बार उठाया जा रहा है, जबकि उन्होंने तब भी संबंधित लड़कियों की पहचान सार्वजनिक नहीं की थी।

“यूके में भी धमकियां मिल रहीं, बिजनेस पर असर पड़ा”

सहज ने बताया कि यूके में सेटल होने के बाद भी उन्हें लगातार ट्रोल और धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। इसका असर उनके इमिग्रेशन बिजनेस और म्यूजिक करियर पर भी पड़ा है।

उनके एक बिजनेस पार्टनर को भी निशाना बनाया गया, और कुछ स्टूडियोज ने उनके साथ गाना रिकॉर्ड करने से इनकार कर दिया है, क्योंकि उन्हें भी धमकियां मिल रही हैं

“हम आगे बढ़ना चाहते हैं, लेकिन लोग पीछे खींच रहे”

वीडियो में सहज ने भावुक होकर कहा कि वह और उनकी पत्नी रूप अरोड़ा अब अतीत को पीछे छोड़ आगे बढ़ना चाहते हैं, लेकिन कुछ लोग उन्हें बार-बार पुराने विवादों से जोड़कर सोशल मीडिया पर बदनाम करने की मुहिम चला रहे हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे उन्हें उनके काम से पहचानें, न कि पुराने विवादों से।