जालंधर के AAP विधायक रमन अरोड़ा को मिली गैंगस्टरों की धमकी, 5 करोड़ की फिरौती की माँग

जालंधर/चंडीगढ़, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): जालंधर में आम आदमी पार्टी के सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा को गैंगस्टरों के नाम पर 5 करोड़ रुपये की फिरौती माँगने और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।

बताया जा रहा है कि विधायक को 8 नवंबर को विदेशी नंबर से पहला धमकी भरा फोन आया था। फोन को नजरअंदाज करने के बाद अगले दिन दोबारा उनसे संपर्क कर फिरौती माँगी गई और गंभीर अंजाम की चेतावनी दी गई।

मामले की शिकायत विधायक ने जालंधर के पुलिस कमिश्नर को दी है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।