जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): जालंधर के मॉडल टाउन स्थित आइकोनिक शोरूम में देर रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। दो चोरों ने शोरूम की तिजोरी से 11.50 लाख रुपये नकद चुरा लिए।
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें एक आरोपी बाहर निगरानी करता दिख रहा है, जबकि दूसरा शोरूम के अंदर घुसकर तिजोरी से नकदी लेकर फरार हो गया। चोरी का खुलासा सुबह शोरूम स्टाफ के पहुंचने पर हुआ।

शोरूम स्टाफ ने वारदात में तैनात सिक्योरिटी गार्ड और उसके साथी की संलिप्तता पर संदेह जताया है। सूचना मिलते ही थाना छह की पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
#Jalandhar #IconicShowroom #ModelTown #TheftNews #CCTVFootage #PunjabPolice #CrimeNews #JalandharUpdates














