जालंधर के कारोबारी से गैंगस्टर ने मांगी 2 करोड़ रुपए की फिरौती, बेटे को दी जान से मारने की धमकी; पुलिस ने शुरू की जांच

रोजाना भास्कर (जालंधर): शहर के एक प्रमुख कारोबारी से गैंगस्टर द्वारा ₹2 करोड़ की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर ने कारोबारी के बेटे के मोबाइल नंबर पर कॉल कर धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा।

धमकी मिलने के बाद कारोबारी परिवार में डर का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और जिस नंबर से कॉल आया, उसे ट्रेस करवाया जा रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, संबंधित कारोबारी कई प्रकार के व्यवसायों से जुड़ा हुआ है, जिनमें कुछ विवादित कारोबार भी शामिल बताए जा रहे हैं।

फिलहाल पुलिस अधिकारी इस मामले पर आधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं, लेकिन जांच एजेंसियां गैंगस्टर की पहचान और उसकी लोकेशन का पता लगाने में जुटी हैं।