जालंधर नगर निगम के सुपरिटेंडेंट के विभाग बदले: हरप्रीत वालिया से वाटर सप्लाई वापस ले स्टोर तो मनदीप मिट्ठू से तहबाजारी छीन डॉग कंपाउंड सौंपा, विरोध

तबादले का पत्र जारी होते ही यूनियन ने कमिश्नर दफ्तर के बाहर की नारेबाजी, बोले- बदले की भावना से विभागों में फेरबदल किए

जालंधर (रोजाना भास्कर): नगर निगम जालंधर में मंगलवार को अधिकारियों के विभागों के तबादले होने के साथ ही विरोध शुरू हो गया है। यूनियन ने कमिश्नर दफ्तर के बाहर नारेबाजी कर बदले की भावना से तबादले करने के आरोप लगाए। जारी पत्र के मुताबिक हरप्रीत वालिया से वाटर सप्लाई का कार्यभार वापिस लेते हुए स्टोर का कामकाज दिया गया है। वहीं मनदीप मिट्ठू से तहबाजारी का कामकाज वापिस लेते हुए डॉग कंपाउंड का कार्यभार दिया गया है। बाकी सुपरिटेंडेंट और कर्मचारियों के भी विभाग बदले गए हैं जो इस प्रकार हैं।

यूनियन ने कमिश्नर दफ्तर के बाहर धरना दे बदलियां रद्द करने की मांग की

यूनियन ने मांग की है कि पिछले दिनों जो बदलियां की गईं हैं उन्हें रद्द किया जाए। इसे लेकर निगम यूनियन नेता मनदीप सिंह मिठ्ठू की अगुवाई में मुलाजिमों ने नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन के दफ्तर के बाहर नारेबाजी करते धरना दिया है।

मनदीप सिंह अधीक्षक की बदली डॉग कंपाउंड में की गई है, यहां किसी भी अधीक्षक को तैनात नहीं किया जा सकता क्योंकि यह स्वास्थ्य विभाग का काम है। यहां यह भी कहा जा रहा है कि अधीक्षक मंदीप सिंह का बदले की भावना से पिछले एक साल में 4 से 5 बार अलग-अलग शाखाओं में तबादला किया जा चुका है।