“जालंधर बच्ची हत्याकांड में बड़ा अपडेट — आरोपी को ज्यूडिशियल कस्टडी, पुलिस रिमांड में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे”

जालंधर (रोजाना भास्कर ब्यूरो): जालंधर वेस्ट एरिया में 13 वर्षीय मासूम की हत्या के दिल दहला देने वाले मामले में कोर्ट ने आरोपी को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है। शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे पुलिस आरोपी को सेशन कोर्ट लेकर पहुंची, जहां लगभग एक घंटे तक सुनवाई चलने के बाद जज ने उसे जेल भेजने के आदेश दे दिए। इससे पहले आरोपी को शुक्रवार को एक दिन का रिमांड मिला था। कुल 12 दिनों की रिमांड अवधि में पुलिस ने कई महत्वपूर्ण खुलासे होने का दावा किया है।

🔹 22 नवंबर को पड़ोसी के बाथरूम से मिली थी बच्ची की लाश

13 वर्षीय बच्ची 22 नवंबर को संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। खोज के दौरान उसका शव पड़ोसी के घर के बाथरूम से बरामद हुआ था। मामले की गंभीरता और पुलिस की लापरवाही को देखते हुए एक एएसआई मंगत राम को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया, जबकि दो पीसीआर कर्मियों को निलंबित किया गया है।

🔹 आरोपी के कबूलनामे ने खोली कई परतें

पूछताछ में आरोपी हैप्पी ने कई सनसनीखेज बातें कबूल की हैं।

“बच्ची मेरी छोटी बेटी से मिलने आई थी” – आरोपी के मुताबिक, बच्ची अक्सर उसकी छोटी बेटी के साथ खेलने आती थी। घटना वाले दिन पत्नी और बेटी बाहर थीं, इसलिए उसने बच्ची को अंदर बुला लिया।

“मेरी नीयत खराब हो गई थी” – आरोपी ने माना कि बच्ची घर में अंदर आते ही उसकी नीयत बिगड़ गई। उसे बहाने से बेडरूम में ले गया। बच्ची ने जब शोर मचाने की कोशिश की तो उसने उसका मुंह दबा दिया।

“होश खो बैठा, मर्डर हो गया” – आरोपी ने बताया कि वह डर गया था कि लड़की बाहर चली गई तो बदनामी होगी। इसी घबराहट में उसने अचानक उसकी गर्दन दबा दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

“शव को रात में ठिकाने लगाने की योजना” – आरोपी ने खुलासा किया कि वह लाश को बाहर फेंकने की योजना बना चुका था। इसके लिए उसने दोस्त से कार भी ले ली थी। मगर, बाहर लोगों की आवाजाही के चलते मौका नहीं मिला और इससे पहले ही मोहल्ले के लोगों ने घर में घुसकर शव बरामद कर लिया।

यह मामला पूरे शहर में गुस्से का माहौल पैदा कर चुका है। पुलिस द्वारा की जा रही जांच और चौंकाने वाले खुलासों ने इस घटना को और भी भयावह बना दिया है।

#JalandharNews #PunjabUpdates #ChildSafety #CrimeAlert #FIRUpdate #JusticeForChild #JalandharMurderCase #JusticeForGirl #PunjabCrime #BreakingNews #JudicialCustody #CrimeUpdate