खुद को पापी कहने वाले ने दूसरे पापी पास्टर बरजिंदर के पाप माफ क्यों नहीं करवाए दिए
जालंधर (रोजाना भास्कर ब्यूरो): 13 वर्षीय मासूम बच्ची की निर्मम हत्या के आरोपी को लेकर खांबड़ा चर्च के पास्टर अंकुर यूसुफ नरूला के बयान ने सियासी और सामाजिक गलियारों में हलचल मचा दी है। पास्टर नरूला ने कहा कि “तेरे धर्म वालों ने छोड़ा, यीशु की शरण में तेरे पाप धुलेंगे”, जिसके बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या वह देश के कानून से ऊपर खुद को मानते हैं?

क्रिसमस शोभायात्रा के दौरान दिया गया विवादास्पद बयान
19 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत में पास्टर अंकुर नरूला ने जालंधर बच्ची हत्याकांड के आरोपी हरमिंदर सिंह उर्फ रिंपी को लेकर यह बयान दिया। इस बयान का वीडियो सामने आते ही मामला तूल पकड़ गया और समाज के विभिन्न वर्गों में नाराज़गी देखी गई।

कानून बनाम ‘स्पिरिचुअल माफी’ पर बहस तेज
पास्टर नरूला ने स्पष्ट किया कि आरोपी को सजा देना कानून का काम है और सजा जरूर मिलेगी, चाहे वह फांसी ही क्यों न हो। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि चर्च एक “स्पिरिचुअल अस्पताल” है, जहां पापियों को आत्मिक माफी का संदेश दिया जाता है।
उन्होंने बाइबल का हवाला देते हुए कहा कि यीशु मसीह पापियों को बचाने आए थे, न कि धर्मियों को।
महिला और बाल आयोग की भूमिका पर उठे सवाल
इस पूरे मामले के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या पंजाब राज्य महिला आयोग और बाल अधिकार आयोग इस बयान पर संज्ञान लेंगे? फिलहाल दोनों आयोगों की ओर से कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया गया है।
लीगल नोटिस भेजा गया, बयान वापिस लेने की मांग
इंटरनेशनल एंटी खालिस्तान टेररिस्ट फ्रंट के प्रधान गुरसिमरन सिंह मंड ने पास्टर अंकुर नरूला को लीगल नोटिस भेजते हुए विवादास्पद बयान तत्काल वापस लेने की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे बयान समाज में गलत संदेश देते हैं और पीड़ित परिवार की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं
खुद को भी बताया ‘पापी’
मीडिया से बातचीत में अंकुर नरूला ने कहा कि वह खुद भी कभी नशा करते थे और गलत कामों में शामिल थे। उन्होंने कहा कि अगर यीशु की शरण न मिली होती तो शायद वह भी अपराध की दुनिया में खो जाते।
अब निगाहें आयोग और प्रशासन के फैसले पर
पूरा मामला अब प्रशासन और आयोगों की प्रतिक्रिया पर टिका है। देखना होगा कि क्या इस बयान को लेकर कोई कानूनी या संवैधानिक कार्रवाई की जाती है या नहीं।
#JalandharNews #MinorGirlMurder #AnkurNarula #ControversialStatement #LawVsFaith #PunjabNews #WomenCommission #ChildRights #ChristmasControversy #LegalNotice #JusticeForVictim














