जालंधर: मूसलाधार बारिश से देवी सहाय स्कूल में भरा दो फीट से ज्यादा पानी, कंप्यूटर, रिकॉर्ड्स और फर्नीचर को भारी नुकसान

रोजाना भास्कर (जालंधर): 31 अगस्त की रात जालंधर में हुई लगातार भारी बारिश और मूसलाधार बरसात ने शहर के कई इलाकों को प्रभावित किया, लेकिन सोडल रोड स्थित देवी सहाय सनातन धर्म सीनियर सेकेंडरी स्कूल को सबसे ज़्यादा नुकसान उठाना पड़ा।

तेज़ बारिश के कारण स्कूल में दो फीट से ज्यादा पानी भर गया, जिससे स्कूल की संपत्ति को गंभीर नुकसान पहुंचा।

प्रिंसिपल संजय शर्मा ने जानकारी दी कि बारिश इतनी तेज़ थी कि रातों-रात स्कूल में पानी भर गया और किसी को संभलने का मौका नहीं मिला।

सुबह होते ही उन्होंने कुछ लोगों की मदद से पंप के ज़रिए स्कूल से पानी निकाला, लेकिन तब तक कंप्यूटर लैब, ऑफिस रूम, स्पोर्ट्स रूम, फर्नीचर और पुराने दस्तावेज़ बुरी तरह प्रभावित हो चुके थे।

उन्होंने बताया कि बच्चों की कंप्यूटर लैब के लगभग सभी सिस्टम पानी में डूब गए और ऑफ़िस के कंप्यूटर भी खराब हो गए। स्कूल में वर्षों से संभाल कर रखे गए पुराने रिकॉर्ड्स भी अलमारियों में रखे होने के बावजूद पानी में भीगकर खराब हो गए हैं।

प्रिंसिपल ने यह भी बताया कि स्कूल में पानी से निपटने के लिए कुछ तैयारी ज़रूर थी, लेकिन इतनी तेज़ बारिश और रात का समय होने के कारण हालात काबू से बाहर हो गए।

पानी सीधे बच्चों की कक्षाओं तक पहुंच गया, जिससे स्कूल में पढ़ाई और प्रबंधन दोनों पर असर पड़ा है।

बारिश के इस कहर के बाद स्कूल प्रबंधन अब नुकसान के आकलन और पुनर्स्थापन की प्रक्रिया में जुट गया है।